रिपोर्टर -इरफान अहमद
बताते चलें घटना गांव नदोसी थाना सीबी गंज बरेली की है जहां श्रीमती नारायणी उनके पति राम भरोसे अपने घर में अकेले रहते हैं इन के 3 पुत्र हैं डालचंद पुत्र रामभरोसे डोरीलाल पुत्र रामभरोसे व बाबूराम पुत्र रामभरोसे है यह तीनों बेटे गांव में हीअलग-अलग जगहों पर अपने घर रहते हैं नारायणी देवी की लगभग 13 बीघा जमीन है उस जमीन को राम भरोसे नारायणी देवी ने अपने तीनों बेटों में बांट दिया है लेकिन इनका द्वितीय पुत्र डोरीलाल और उसका पुत्र राकेश सारी खेत की जमीन पर और बोरिंग पर कब्जा करना चाहते हैं इसी बात को लेकर वह आए दिन बूढ़े मां बाप और भाइयों से झगड़ा करते हैं मारने की धमकी देते हैं बूढ़ी मां नारायणी देवी अपने छोटे बेटे रात करीब 8:00 बजे बाबूराम के घर पर जा रही थी तभी डोरीलाल वपुत्र राकेश ने बूढ़ी मां पर हमला कर गला दबाकर मारने का प्रयास किया जिससे नारायणी देवी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने डोरीलाल उसके पुत्र राकेश से बूढ़ी मां की जान बचाई बूढ़े मां बाप ने पुलिस के पास जाकर गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की
बाइट -मां नारायणी देवी

