ब्यूरो रिर्पोट-शमशाद उस्मानी
एसडीएम सीओ पुलिस फोर्स के साथ संभाले रहे सुरक्षा की जिम्मेदारी।
बहेड़ी बरेली नगर में दस वीं मुहर्रम ताजियों के जुलूस निकाल कर यौमे आशुरा मनाया गया, इस मौके पर कर्बला के तमाम शहीदों और हज़रत इमाम हुसैन की शादत को याद करके उलमाओं ने हज़ारों अकीदत मंदों को कर्बला का बयान पढ़ कर सुनाया,तथा लोगों ने जगा जगह सफीलें लगाकर हज़ारों लोगों को जुलूस में शर्बत पिलाया। नगर में पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह दस बजे से जुलूस निकाले गए तथा रात्रि सात बजे तक सभी मोहर्रम के जुलूस का समापन किया गया।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी कराई गई, शांतिपूर्वक कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस निकलवाने की कमान बहेड़ी एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय,सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह कोतवाली इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने खुद संभाल रखी थी। तीनों अधिकारी मय पुलिस फोर्स के सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था बनाने में डटे रहे। शाम होते होते सभी तजिए दारों ने तैय समय शाम 7 बजे तक नैनीताल रोड को खाली कर दिया तथा सभी ताजिए सकुशल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में अपने अपने गांव और इमामबाड़ों में जाकर रख दिए गए। आज शनिवार मोहर्रम की दस तारीख को कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के जुलूस शांती पूर्वक निकलवाना पुलिस के लिए एक बढ़ी चुनौती था। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह, कोतवाली इंस्पैक्टर श्रवण कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ शांतीपूर्वक तरीके से जहां एक ओर नगर के नैनीताल रोड से कांवड़ यात्रा गुरवाई ,वहीं दूसरी ओर सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक, नगर में बहेड़ी क्षेत्र के आस पास के गांव से आने वाले ताजियों और जुलूसों, नगर के ताज़िए और जुलूसों को शांती पूर्वक तरीके से निकलवाया। स्थानीय प्रशासन से कांवड़ यात्रा और सभी ताजियाें का जुलूस निकलवाने के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया था ,तथा नगर में कांवड़ यात्रा और ताज़िए के जुलूस निर्धारित समय के हिसाब से ही निकलवाए गए ।
नगर में जुलूस के दौरान पुलिस ने, सुरक्षा-व्यवस्था चौक चौबंद कर रखी थी चप्पे चप्पे पर पुलिस के जबान तैनात थे। जुलूस वाले रास्तों के चप्पे चप्पे पर ड्रोन से घरों की छतों और जुलूस पर नजर रखी गई। जुलूस और कांवड़ यात्रा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इस के लिए आला अधिकारियों ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर रखी थी,शासन के निर्देशानुसार पुलिसकर्मी बॉडी प्रोट्रेक्टर, समेत अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस रहे।
नगर में यौमे आशूरा यानी दसवीं मुहर्रम शनिवार को ताजिया अब्दुल्ला चौधरी, ताजिया मीना बाजार, ताजिया बाज़ार बाला, ताजिया मामत पुर, ताजिया बढ़ईयों बाला ताजिया मंडनपुर, ढकीया जवाहर पुर, शाहगढ़, सकरस, बिहारी पुर, तुरसम पुर, जाम आदि जगहों ताजियों का जुलूस अनेक जगहों से घूमता हुआ नैनीताल रोड पर आकर जमा हुआ। नैनीताल रोड पर जुलूस में हजारों की तादात में अकीदतमंद इक्कठे हुए जिसमें उलमाओं में अनेक मदरसों के तालिवो ने नात खुवानी की तथा उलमाओं ने कर्बला का बयान सुनाया जिससे जुलूस का माहोल गमगीन बन गया हर तरफ से या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं।इस अवसर पर अनेक जगहों पर लोगों ने सवीलें लगाकर इमाम हुसैन के चाहने वालों को शरबत पिलाया। कांवड़ यात्रा और मोहर्रम का जुलूस सकुशल शांतिपूर्वक निपटने के बाद, नगर के वरिष्ट भाजपा नेता एवं राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नईम अहमद नेताजी ने स्थानिए पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि, नगर के पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्वक निपटवाकर एक सराहनीय काम किया है, यहां का प्रशासन वास्तव में बधाई का पात्र है।