


ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी/बरेली 5 सितम्बर को पूर्व एवं भावी विधान सभा प्रत्याशी नसीम अहमद ने शिक्षक दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुऐ कहा, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन 5 सितम्बर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है। नसीम अहमद ने कहा कि ये दिन शिक्षको के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का है। ये दिन केवल स्कूलों और कालेजों में छात्र छात्राओं द्वारा अपने टीचरों तक सम्मान या आभार प्रकट करने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि कामकाजी पेशेभर भी अपने गुरुओं को स्पेशल फील कराते हैं। जिनसे उन्होने जीवन में बहुत कुछ सीखा हो, जिन्होंने कैरियर में आगे बढ़ने में मदद की, और जिन्होंने उनकी जिंदगी और भविष्य को आकर दिया। शिक्षक दिवस बच्चों के लिऐ किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। छात्र छात्राएं इस दिन की तैयारी काफी पहिले से शुरू करदेते हैं। शिक्षक दिवस पर स्कूल कॉलेजों में बड़े बड़े कार्यक्रम वा प्रतियोगियाएं कराई जाति हैं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद डांस जैसे कार्य क्रम कराए जाते हैं। इसके अलावा नसीम अहमद ने शिक्षकों के सम्बन्ध में बताते हुऐ कहा कि जिन गुरूओं से हमें जीवन में आगे बड़ने की प्रेरणा मिली है उन्हीं गुरुओं को आज शत शत नमन करने का दिन है। शिक्षक हमारे जीवन को अज्ञानता के अंधेरे से निकाल कर ज्ञान के प्रकाश से भरने का कार्य करते हैं। शिक्षक हमें पड़ाते ही नहीं हैं वे हमारे जीवन को जीने का आकार भी देते हैं। वे हमें ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं, हमारे भीतर से हमारी कमियों को दूर करके अच्छाइयां पैदा कराते हैं। गुरू हमारी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देते है।

