बहेड़ी-बरेली(शमशाद उस्मानी) 17 अप्रैल बुधवार पीलीभीत लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए राइस मिल अध्यक्ष व पसमांदा मुस्लिम समाज के नेता नईम अहमद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न वार्डों के घरों और दुकानों पर जाकर वोट मांगे।नईम अहमद वा उनकी टीम के कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताते हुए जितिन प्रसाद को जिताने की अपील की, आखरी दिन के अपने धुआ धार चुनाव प्रचार के दौरान नईम अहमद ने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर केंद्र में बनने जा रही है इस लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताकर ही क्षेत्र का विकास कराएं,,भाजपा सरकार में ही सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज के लोगों को आवास मिला सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज हुआ महिलाओं को जुगल योजना का लाभ मिला बहन बेटियों को रास्ते चलते छेड़छाड़ का खतरा खत्म हुआ गुंडाराज की समाप्ति हुई मुस्लिम महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागी आज यू पी एस सी ए परीक्षा में पिछले 50 साल में सबसे अधिक सिलेक्शन मुसलमान के हुए,उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को वोट दें वार्ड नंबर 23 में कन्वर्जिंग के दौरान नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी साथ रहे,, वार्ड नंबर आठ में पूर्व सभासद मोहम्मद इकबाल इदरीसी साथ रहे जबकि आने वार्डों में आरिफ जाफरी इमरान कुरेशी नईम मुनीम मोहम्मद तहसीन मोहम्मद अलीम मोहम्मद शरीफ मोहम्मद मुस्तकीम इस्लामुद्दीन अंसारी शकील ठेकेदार मोहम्मद जुनेद बबलू सलमानी आदि 10 दोनों कार्यकर्ता मुख्य रूप से चुनाव प्रचार में लग रहे और मोदी सरकार बनाने में सहयोग मांगते रहे