ब्यूरो रिर्पोट शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली रक्षा बंधन का पर्व आते ही विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता के आयोजन किए जा रहे हैं । इस कड़ी में रक्षा बंधन से एक दिन पहले क्षेत्र के सिंधौरा में स्थित ग्लोबल एकेडमी स्कूल में बच्चों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन निर्देशक अमित देवल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशिका राफिया बी के नेत्तृत्व में हुआ। नेत्तृत्व कर्ताओं ने छात्राओं को सीनियर और जूनियर दो वर्गों में बांटकर राखी मेकिंग प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया सभी बच्चों ने राखी बना कर एक से बढ़ कर एक नमूना पेश किया।स्कूल में छात्राओं द्वारा रेशम के धागों और नायलॉन से बनाई गई राखियों ने सभी का मन मोह लिया ।इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी बनाई हुई राखियों को अध्यापकों ओर छात्रों के हाथों पर बांध कर सजाया। प्रतोगिता में सीनियर वर्ग से अंजुम ने पहला स्थान और जूनियर वर्ग से मिस्वाह व मनु ने दूसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर स्कूल संरक्षक आरके सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुऐ रक्षा बन्धन की बधाई दी इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य बीके कश्यप, जितेंद्र कुमार सक्सेना, मोवीन मलिक, संजय कुमार, रविंद्र सिंह, नौवत राम, सार्थक सैनी, गीता कश्यप,रिया, अबरे जहां, काजल गंगवार, निशा कैफ़ी, लता गंगवार आदि मौजुद रहे।