मृतक का फाईल फ़ोटो

ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली 24अगस्त गुरुवार तहसील बहेड़ी के ग्राम रामपुरा में एक कैंटर में हाइटेंशन लाईन लाईन का करंट दौड़ने से ग्राम निवासी कैंटर क्लीनर रनवीर सिंह (25) पुत्र छत्रपाल की करंट लगने से मौत हो गई तथा कैंटर स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। रनवीर सिंह एक कैंटर पर क्लीनर का काम करता था देर रात्रि मृतक रनवीर सिंह कैंटर स्वामी के साथ कैंटर में काले धान की लोडिंग कराते समय ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाईन विधुत लाईन के तार कैंटर से टच हो गए तार टच होते ही कैंटर में तेजी से करंट दौड़ने लगा जिससे चपेट में आकर करंट लगने से क्लीनर रनवीर सिंह( 25) तथा कैंटर स्वामी बुरी तरह झुलस गए । गांव वालों ने तुरंत लाईन बंद करा कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां क्लीनर रनवीर सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कैंटर स्वामी को गंभीर अवस्था में बरेली रैफर कर दिया।

