ब्यूरो रिर्पोट शमशाद उस्मानी
बरेली स्थानीय महिला चिकित्सालय में महिला कर्मचारियों द्वारा महिला रोगियों से प्रसव आदि कराने के नाम पर खुले आम घूस लेने का धंधा जोरों पर चल रहा है। अस्पताल में प्रसव कक्ष की महिला कर्मचारियों ने प्रसव कराने आई महिला के साथी से 2500 रूपये वसूल लिए। पीढ़ित द्वारा उक्त मामले की शिकायत एक समाज सेवी से की महिला की शिकायत पर समाज सेवी नदीम पीढ़ित ने मामले की शिकायत अस्पताल की महिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पुष्पलता शम्मी से की । डॉ. पुष्पकता शम्मी ने पीड़ित की शिकायत पर महिला कर्मचारियों द्वारा लिए गए 2500 रूपये पास से दंपति को लौटा दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारियों से घुस खोरी सम्बंधित इस मामले में जानकारी की तो महिला कर्मचारियों ने घूस लेने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बावुजूद शिकायत कर्ता पीड़ित अपनी बात पर पर कायम रहा। मामला सुर्खियों में ना आए इस लिऐ फिलहाल पीढ़ित को पैसे लौटा कर मामले को रफादफा कर दिया है। महिला चिकित्सालय में प्रसव कराने आने वाली महिलाओं के तीमारदारों से अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली करने का ये कोई नया मामला नहीं है इस से पहिले भी प्रसव कराने के नाम पर तीमारदारों से प्रसव के नाम पर अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं परंतु अधिकारियों के उदासीन रवैए के कारण असपताल कर्मचारीयों द्वारा अस्पताल में प्रसव के नाम पर दिन प्रति दिन अवैध वसूली को बढ़ावा दीया जा रहा है।