रिपोर्टर समी आलम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम *उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह* के द्वारा दिनांक 02 फरवरी 2023 की सायं को क्षेत्र में शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त धनराज ठाकुर उर्फ ध्रुव ठाकुर पुत्र स्वर्गीय श्री शिवराज ठाकुर निवासी भूमिया विहार फेज 4 हनुमान मंदिर कुसुम खेड़ा थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 03 ग्राम स्मैक बरामद कर डोमिनोज के पास कमलुवागांजा रोड निकट कुसुम खेड़ा चौराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 32/23 धारा 8 21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

