ब्योरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली जैसे जैसे रविवार करीब आता जा रहा है वैसे वैसे पुलिस जोगी नवादा और आस पास अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ अपनी चौकसी और सतर्कता बढ़ाती जा रही है सुरक्षा व्यवस्ता में कोई कोताही न हो इस लिए उच्च अधिकारियों ने क्षेत्र में पहले से अधिक पुलिस कर्मियों सहित आरएएफ,की चार कंपनी,और पीएसी की तैनाती करने का फैसला लिया है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक नहीं इस लिए ड्रोन से जोगी नवादा क्षेत्र के घरों की छतों से पत्थर आदि चीजें दिखवाई गईं कई घरों की छतों पर ईंट,पत्थर, कांच की बोतले आदि सामान पुलिस को मिला घर मालिकों सेतत्काल प्रभाव से पुलिस ने छतों से ईंट, पत्थर, खाली बोतले हटवाई। सीओ आशीष प्रताप सिंह,इंस्पेक्टर हिमांशु निगम, के अनुसार आगे भी क्षेत्र में लगातर ड्रोन से निगरानी कराई जाती रहेगी। जिस से पुलिस को शहर की हर एक जगह की जानकारी मिलती रहेगी। क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखकर बॉडी वार्न कैमरों से फोटो खींच कर सब का ब्यौरा इकठ्ठा कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार आने जाने वालों पर विशेष ना नजर है जरासा शक होने पर उन पर कार्यवाही की भी पुलिस ने तैयारी करली है दूसरे जिलों से भी फोर्स को बुला कर तैनात किया जा रहा है दूसरे जिलों से महिला कॉन्स्टेबल सहित डेढ़ सौ सिपाही आचुके है, एडिशनल एसपी से लेकर, सीओ, इंस्पेक्टर दरोगाओं जैसे लगभग पचास अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिऐ आचुके हैं। सीओ स्तर के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुऐ हैं।

