ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली 30 अगस्त बुधवार विकास खण्ड रिछा की ग्राम पंचायत अभयपुर मामूदपुर में पेयजल स्वच्छता समिति ने राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे के तहत ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया।राज पेयजल स्वच्छता समिति नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे अभियान में ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को पेयजल बचाने के उपाय समझाए गए तथा छात्र छात्राओं के बीच पेयजल बचाओ प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे छात्र छात्राओं ने पेयजल बचाने की शपथ ली।इस में जल समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान मास्टर ट्रेनर विभा सिंह, कोआर्डिनेटर इरशाद खान, एडीपीसी प्रिंस यादव ने ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को हमारे जीवन में पानी की क्या महत्ता है विस्तार से समझाया तथा पेयजल संरक्षण को लेकर जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने पेयजल संरक्षण की शपथ भी ली। नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवी नेहा वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का आगाज पेयजल संरक्षण की शपथ के साथ किया गया। सभी लोगों से पेयजल संरक्षण का आग्रह किया।उसके कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक के आदर्श कंपोजिट विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरिस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के इंचार्ज व प्रार्थमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा,पंचायत सचिव हरेंद्र मटेलिया मौजुद रहे ।