ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली नबाबगंज विधान सभा के दलेलनगर नगर निवासी वरिष्ठ समाज़ सेवी गरोबों दुख यारों के मसीहा श्री रमेश गंगवार को भला कौन नही जानता रमेश गंगवार ने हमेशा से गरीबों लाचारों की मदद करते चलें आयें हैं विधान सभा नबाबगंज के एक गाँव में एक गरीब महिला कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रही कैंसर पीड़ित महिला के पति ने वरिष्ठ समाज़ सेवी को बताया तब रमेश गंगवार ने अपने घर बुलाकर उस की मदद की ये कोई पहला मौका नही है आप को बतातें चलें निरंतर कई वर्षों से रमेश गंगवार मजबूर और लाचार लोगों की मदद करते चले आयें हैं समाज सेवी द्वारा कई बर्षों से क्षेत्र की हजारों गरीब बेटियों की शादी भी कराते चले आयें हैं समाज सेवी आज भी हर इतवार को अपने निवास दलेलनगर जनता दरबार लगाते चले आ रहे हैं जनता दरबार में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग समाज सेवी रमेश गंगवार को अपना दुख बताते हैं तब रमेश गंगवार जी उनकी हर संभव मदद करतें हैं चाहे किसी गरीब की बेटी की शादी हो चाहें गरीब बच्चों की पड़ाई लिखाई की बात हो या फिर किसी गरीब की बीमारी की बात हो रमेश गंगवार कभी मदद करने में पीछे नही रहते हैं यही वजह है की क्षेत्र के लोग रमेश गंगवार को गरीबों का मसीहा कहतें हैं समाज सेवी के पास किसी भी वर्ग का इंसान पहुंचे तो वह रमेश गंगवार के घर से खाली हाथ नही आता रमेश गंगवार कहतें हैं की हमने भी बहुत गरीबी देखी है इस लिए हम गरीबी का दर्द जानते हैं और कहते हैं भगवान ने हमे जिस लायक बनाया है तो जब तक भगवान की इच्छा है तब तक लोगों की मदद करते रहेंगे यही वजह है की रमेश गंगवार को हर वर्ग का आदमी चाहता है और उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता है लाखों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद रमेश गंगवार को मिलता रहता है रमेश गंगवार कहतें हैं की इंसान को अपना पुराना वक्त नही भूलना चाहिए साफ छबि सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं रमेश गंगवार