


ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली आला हज़रत फाजिले बरेली के 105 वें उर्स के मौक़े पर उर्स की तैयारियों को परखने के लिए उर्स स्थल इस्लामिया मैदान का कमिशनर श्रीमती सौमया अग्रवाल,एडीजी श्री पी सी मीना, आईजी डॉक्टर राकेश कुमार,जिलाधिकारी श्री शिवाकांत दिवेदी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी श्री राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक श्री राममोहन सिंह,नगर निगम आदि आदि के बड़े आधिकारियों ने दौरा कर व्यवस्थाए परखी श्रीमती सौम्या अग्रवाल मैदान में बारिश के कारण हुई गंदगी देखकर नगर निगाह अधिकारियों को मिट्टी पड़वाने के निर्देश दिए। शौचालय,वूजू खाना,बैरेकडिंग आदि की व्यवस्था देखी। एडीजी,आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था जायरीन की एंट्री व निकासी के गेट देखे। जिलाधिकारी ने जल्द काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। दरगाह की ओर से उर्स प्रभारी राशिद अली खान,नासिर कुरैशी,अजमल नूरी,परवेज नूरी,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी, औरंगज़ेब नूरी,इरशाद रज़ा,मोहसिन रज़ा,सुहैल रज़ा,साकिब रज़ा,आदिल रज़ा,शाद रज़ा,आरिफ नूरी,मंजूर रज़ा व मुजाहिद बेग मौजूद रहे।

