ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी बरेली
नकली और मिलावटी एवं भ्रामक आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाईयों की रोकथाम तथा इन्हें बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिऐ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर एक समिति का गठन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने निर्देश दिए की सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक,एवं यूनानी अधिकारी, आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सक, जिला औषिद निरीक्षक पूरे जिले में नकली आयुर्वेदिक, और यूनानी दवाओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भ्रामक औषिधयों की रोक थाम के लिऐ गठित की गई टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि आयुर्वेदिक, एवं यूनानी औषधियों के फार्मासिस्ट एवं मेडिकलों का निरीक्षण करके दवाईयों की सैंपलिंग करें और उसकी रिपोर्ट दें। इसके आलावा जिलाधिकारी ने टीम को निर्देशित किया कि जिन मेडिकलों, फार्मा सिस्टों की दवाईयों के सैंपिल में मिलावट खोरी और गड़ बड़ी पाई जाए तो उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में क्षेत्रीय यूनानी बरेली मंडल डॉ. मसरूर अहमद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अमरदीप सिंह नायक, जिला औषधि निरीक्षक डॉ. बबीता रानी सहित अनेक सम्बंधित अधिकारी मौजुद थे।