ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली 24 अगस्त गुरुवार ट्रक से बिजली का तार टूटने का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने विरोध करने वालों से की मारपीट लड़की का फोड़ा सिर।मामला बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंगौती का है।गांव का आफताब पुत्र रफीक ट्रक ड्राइवर है आफताब आज ट्रक लेकर गांव आ रहा था सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे पर लटक रही बिजली की केबल ट्रक में फंसने से टूट गई। गांव के ही साबिर खान और उसके परिजनों ने आफताफ से केबल टूटने का विरोध किया तो उसने गांव के ही अपने साथियों को बुलाकर साबिर खां और उनके परिजनों को गंदी गंदी गालियां बकना शुरू कर दीं विरोध करने पर आफताब पुत्र रफीक,रहमत, अरशद पुत्र तबारिक हुसैन ने मारपीट शुरू करदी उपरोक्त अफताब आदि की ओर से शुरू हुई मारपीट में साबिर की पुत्री का सिर फट गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल लेजाया गया साबिर ने उक्त मामले में थाना कोतवाली बहेड़ी में उपरोक्त के खिलाफ़ रिपोर्ट लिखाई है इस मामले में पुलिस ने आफताब, अरशद, तबारिक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक से बिजली का तार टूटने से कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ है।