ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली 15 अगस्त मगंलवार आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर बहेड़ी में देश के वीर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा का निकाली गई। प्रेस क्लब के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शुऐब, पत्रकार मुनताज अहमद, पत्रकार मोहम्मद वाजिद, पत्रकार शमशाद उस्मानी, रोशन लाल, पत्रकार शाहिद अंसारी, पत्रकार वसीम अहमद, सहित राजनीतिक दलों के समाज सेवी सलीक कातिब, भाजपा नेता नईम अहमद, अनीस रजा, सलीम रहबर आदि ने राजपाल के पेट्रोल पम्प से तिरंगा यात्रा शुभारंभ किया तथा तहसील परिसर में समापन कार्येक्रम हुआ।
तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने ध्वाजा रोहण करके तिरंगा यात्रा का समापन किया। कार्यक्रम में एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने समाज सेवी सलीक कातिब के सीने पर तिरंगे का बैच लगा कर सम्मानित किया। तिरंगा यात्रा के दौरान बहेड़ी शहर राष्ट्रभक्ति के रंग से सराबोर नजर आया। तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे ने सबको एकसूत्र में पिरो दिया। तिरंगा यात्रा में शामिल पत्रकारों सहित राजनीतिक लोगों का जनसमूह शहीदों की जय-जयकार करते हुए नैनीताल रोड से कोतवाली होते हुऐ तहसील परिसर में पहुंचा। तिरंगा यात्रा के दौरान एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शोऐब, पत्रकार मुनताज अहमद, पत्रकार मोहम्मद वाहिद, भाजपा नेता नईम अहमद, समाज सेवी सलीक कातिब आदि ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वह देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करें। इस अवसर पर भाजपा नेता नईम ने कहा कि युवा पीढ़ी इतिहास को भूलती जा रही है, उन्हें याद दिलाने और उनमें देश भक्ति का जज्बा भरने के लिए शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे हमारी एकता और भी सुदृढ़ हुई है। लोगों में तिरंगा यात्रा के प्रति जज्बा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी नागरिक इस अभियान में भाग लें और अपने घरों पर तिरंगा फहराएं।