इंसोरेंस कार्ड के नाम पर हॉस्पिटल कर्मचारियों ने किया पेशेंट का शोषण
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल ने इंसोरेंस पेसेंट से की अवैध उसूली मामले का तूल पकड़ने पर पेशेंट के पैसे किये वापस। सावत्री देवी पेसेंट जो बागेश्वर के रने वाले हैं कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती थी जिनका आई सी आई आई लोम्बार्ड का इंसोरेंस क्लेम था जो केश लेस था उसके बाबजूद पेसेंट से 20,000 रुपये का बिल पकड़ा दिया जिसमें ppe किट, सेनिटाइजर का बिल लिखा है । जब पेसेंट क्लेम लेने कम्पनी आफिस पहुचे तो क्लेम के लिए आथर्राइज बिल लाने को कहा अस्पताल आने पर अस्पतला प्रशासन ने बिल देने से मना कर दिया हल्द्वानी युवा काग्रेस के कार्यकताओ ने मुद्दे को समझा तो यह इंसोरेंस कार्ड के नाम पर अस्पताल का अवैध उसूली थी जो गरीब पेसेंट का शोषण करना है
अस्पताल प्रसाशन से बात करने पर ना मिलने से मना करने लगे जब मौके पर दर्जनों युवा एकत्रित हो गये धरना प्रदर्शन नारे बाजी के बाद अस्पताल प्रशासन ने पेसेंट को 20000 रुपये वापस कर दिए इनके इस कृत्य से साफ जाहिर होता है अस्तपाल गरीब मरीजो को जान के जोखिम का हवाला देकर डराते है और पैसा जमा करवाते है इस मौके पर युवा काग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत के नेतृत्व में दर्जनों युवा अस्पताल के बाहर इक्ट्ठा होकर 3 घण्टे तक धरने में बैठे नारे बाजी की मामले को तूल पकडते देख अस्पताल प्रशासन हरकत में आया तुरन्त मरीज के 20 हजार रुपये वापस लौटा दिए इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित पवार,छात्र नेता हर्षित जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र दानू, पंकज दानु, अक्षत पाठक, हेमन्त शाहू, नाज़िम अंसायरी,भूपेंद्र कोरंगा, विजया कोरंगा,सोम जोशी,अर्जुन बिष्ट,उमेश पनेरू,मिहिर तिवारीआदि युवा मौजूद रहेे