



रिपोर्टर शाहिद अंसारी
बहेड़ी इमाम से मिलने पहुंचे एसपी आरए दरगाह शरीफ पर लगाई हाजरी
बहेड़ी में पवित्र रमजान उल मुबारक के मद्देनजर आस्तान ए आलिया मंजूरिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम मु: शेखूपुर मे शहर इमाम बहेडी व दरगाह के सज्जादानशीन हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियाँ बहेडी से मुलाकात करने के लिए एसपीआरए पुलिस डा: संसार सिंह हजरत से मुलाकात करने पहुंचे एसपीआरए के साथ एसडीएम बहेडी सुधीर कुमार सीओ पुलिस रमाअन्नद राय कोतवाल पंकज पंत आदि ने सब से पहले आस्तान ए आलिया मंजूरिया मे हजरत शाह सय्यद मंजूर अली मियाँ की दरगाह शरीफ पर हाजिरी दी और दरगाह शरीफ पर माथा ढेका बाद मे सब अधिकारी शहर इमाम के निवास पर पहुंचे जहाँ उन्होंने सज्जादानशीन शहर इमाम हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियाँ मौलाना सय्यद नूरी मियाँ मौलाना सय्यद हस्नैन मियाँ सय्यद सिब्तैन मियाँ सय्यद फैजी मियाँ से विशेष मुलाकात की शहर इमाम से एसपीआरए पुलिस ने रमजानुल मुबारक के मौके पर तरावीह की नमाज़ को लेकर खूब बात चीत की एसपीआरए ने शहर इमाम को बताया की तरावीह की नमाज़ मे 5 आदमी नमाज़ पढ सकते हैं बाद मे सज्जादानशीन / शहर इमाम ने एसपीआरए को दरगाह शरीफ की चादर उडा कर सम्मानित किया दरगाह शरीफ पर आज एसपीआरए के दौरे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा । इस मौके पर हाफिज अब्दुल वाहिद खान आसिफ नेता जी कासिम सकलैनी अली आजम तालिब अंसारी तसलीम ढेकेदार डा: रिजवान आदि मौजूद थे

