




नैनीताल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए जो लोग सहयोग धनराशि देना चाहते हैं वह जिलाधिकारी को बैक खाते एवं चैक के माध्यम से दे सकते है। जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी, वित्त राजस्व एसएस जंगपांगी ने बताया कि सहयोग धनराशि का चैक जनपद राइफल्स क्लब नैनीताल के नाम बनायें,सम्बन्धित चैक जिलाधिकारी को उनके शिविर कार्यालय हल्द्वानी अथवा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को सौंपा जा सकता है। श्री जंगपांगी ने कहा कि नकद धनराशि या आनलाइन धनराशि जिलाधिकारी के सम्बन्धित खाते मे सीधे भी जमा की जा सकती है। उन्होने बताया कि जनपद राइफल्स क्लब नैनीताल, जिला कार्यालय नैनीताल का खाता भारतीय स्टेट बैक मानसरोवर होटल मे संचालित है जिसका ब्रान्च कोड 3140 है, खाता संख्या 31291183557 है, शाखा का आईएफएस कोड SBIN0003140 है। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि संक्रमण के इस दौर मे मदद हेतु स्वेच्छा से धनराशि प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि उसका व्यय कोरोना संक्रमण को रोकने की व्यवस्थाओं पर किया जा सके।

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद के सभी विभागीय आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है कि वह जिले के सम्बन्धित कोषागारों से सम्पर्क करते हुये अपने अधीनस्थ अधिकारियोें व कर्मचारियों को मार्च महिने का वेतन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

नैनीताल जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद के सभी विभागीय आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है कि वह जिले के सम्बन्धित कोषागारों से सम्पर्क करते हुये अपने अधीनस्थ अधिकारियोें व कर्मचारियों को मार्च महिने का वेतन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस क्रम मे मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अनिता आर्या ने बताया कि विगत मार्च महिने में जनपद के बहुत से अधिकारी व कर्मचारी 2 मार्च से 18 मार्च तक कुल 17 दिन तक हडताल पर रहे थे। हडताल अवधि का वेतन कार्य नही वेतन नही के आधार पर शासन द्वारा रोका गया था। अपर मुख्य सचिव राधा रतुडी के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि हडताली कर्मचारियों के 17 दिन की हडताल अवधि के अर्जित अवकाश की कटौती करते हुये मार्च महिने का वेतन रिजीज कर दिया जाए। इस क्रम मंें मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती आर्या ने कहा कि मार्च महिने का वेतन विवरण कोषागारोें को भेजते समय सभी आहरण वितरण अधिकारी हडताली कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की कटौती का प्रमाण पत्र देंगे। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी हडताल पर ना रहे हों इसका भी प्रमाण पत्र आहरण वितरण अधिकारियों को कोषागारों को उपलब्ध कराना होगा। उन्होने कहा जिले के सभी कोषागार लाॅकडाउन मुक्त अवधि प्रातः 7 बजे से 1 बजे के बीच कार्यरत हैं।
