हल्द्वानी प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और इंदिरा हृदयेश के सामने विरोध,कांग्रेस के खिचड़ी कार्यक्रम में पकी राजनीति खिचड़ी,
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आज 28/01/2020 को हल्द्धानी के कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में नगर कांग्रेस द्धारा खिचड़ी भोज का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, विजय सारस्वत नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इन्दिरा हृदेश पहुँचे कांग्रेस के स्वराज आश्रम में था खिचड़ी भोज कार्यक्रम,
खिचड़ी कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही दोनों नेताओं ने समर्थकों के साथ किया विरोध,
संजय किरोला का बयान पार्टी का विरोध करने वाले लोगों को बड़े पदों से गया नवाजा नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन रहे संजय किरोला और कालाढूंगी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप सती ने दिया इस्तीफा,संजय किरोला और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप सती का कहना है विधायक हरीश धामी का दर्द बिल्कुल ठीक, हो रही है वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा।कार्यक्रम में आये प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का कहना है
प्रदेश कार्यकारिणी संतुलित रूप से बनाई गई है नई कार्यकारिणी में जो काम करने चाहते हैं कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है जो कांग्रेस पार्टी के साथ काम नहीं करना चाहते हैं वो पार्टी की हित की बात नहीं करते प्रत्येक कार्यकर्ता की अपनी विचारधारा होती है अनुग्रह लिस्ट में कैसे किसका नाम जुड़ा इसकी हो रही है जांच, हरीश धामी के दिये ब्यान पर प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण के बोले हरीश धामी है मजबूत आदमी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का ब्यान खिचड़ी कार्यक्रम में रायता फैलाने और रास्ते में विरोध कर इस्तीफा सोपने से नहीं होगा समाधान,बड़ी कार्यकारिणी बनी है और योग्य लोगों को किया गया है शामिल,इन्दिरा हृदेश बोली हरीश धामी की नाराजगी से उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला अब, हो चुकी है सारी बात,पार्टी में हर किसी को मनचाहा नहीं दिया जा सकता दायित्व,इन्दिरा हृदेश ने कहा आलाकमान से हो चुकी है बात 1 सप्ताह के भीतर हो जाएगा सारा डैमेज कंट्रोल