


गैस की कालाबाजारी करते दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कॉर्बेट बुलेटिन ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
हल्द्वानी रविवार को बनभूलपुरा पुलिस ने गैस की कालाबाजारी करते हुए मैं सामान के किया गिरफ्तार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि अवैध भण्डारन की सूचना दी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बनफूलपुरा पुलिस ने शनिबाजार रोड़ रज़ा गेट के पास अतुल आटो-मोबाइल की शाप पर छापामारी की और मोके पर पूर्ति निरीक्षक श्री रवि सनवाल को बुलाया गया ।

छापेमारी में 07 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक फुट पम्प बरामद हुआ तथा मोके से अतुल गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता निवासी चोधरी कालोनी थाना बनभूलपुरा को गैस की कालाबाजारी व अवैध भण्डारन के अपराध में गिरफ्तार किया गया । युबक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 व द्रवीकॄत पैट्रोलियम पदार्थ वितरण विनियमन-2000 का उलंघन किया गया । दोनो यूबको अतुल गुप्ता ,अमन गुप्ता भी पूर्व में कालाबाजारी व अवैध गैस भण्डारन में जेल जा चुका है । मौके पर पहुंची पुलिस टीम में एसआई बलवंत कंबोज, एसआई कृपाल सिंह, कांस्टेबल अमनदीप शामिल रहे।
