


रिपोर्टर:मोहम्मद उस्मान अंसारी

सितारगंज लॉक डाउन में सड़कों पर वाहनों के चलने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का भी ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सितारगंज के पंडरी गांव से नानकमत्ता अपने घर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक रोडवेज की बस और बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। घायल पति-पत्नी को सरकारी अस्पताल सितारगंज को इलाज हेतु ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बुरी तरह घायल पति मंजीत सिंह की मौत हो गई। वही प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी गुरनाम कौर को हायर सेंटर हल्द्वानी इलाज हेतु भेजा गया जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई है।
वही सितारगंज सरकारी अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल होकर आए पति पत्नी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि आज बस और बाइक की टक्कर में घायल में पति-पत्नी इलाज हेतु लाए गए थे जिसमें पति मंजीत सिंह की स्थिति काफी खराब थी जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। वहीं प्राथमिक उपचार कर गर्भवती पत्नी गुरनाम कौर को हायर सेंटर हल्द्वानी इलाज हेतु भेजा गया है।
वही इलाज हेतु हल्द्वानी जा रही गुरनाम कौर की हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही में ही मौत हो गई।
