


रिपोर्टर – मो० यूसुफ हल्द्वानी
हल्द्वानी में आपको बताते चलें जहां पूरे देश में लॉक डाउन ,कोरोना वायरस के चलते ईद के मौके पर इस साल के चलते सादगी से मनाई गई ।

जहां एक तरफ ईद पूरी कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही है तो वहीं हल्द्वानी शहर के सभी मौलानाओं ने तकरीर कर जनता से अपील की ईद उल फितर की नमाज मस्जिदे 5 लोगों से ज्यादा नहीं पढ़ सकते जिसके चलते आप सभी लोग ईद की नमाज से भरी है आप अपने घरों में रहकर अनुसार रखा शास्त्र या दोनों अल्लाह के लिए अदा करें और अपने पूरे हिंदुस्तान के लोगों के लिए कोरोना बीमारी से निजात की दुआ करें । और दुनिया के लिए अमन चैन की दुआ करें। जल्दी ही कोरोना जैसी बीमारी से सब को छुटकारा मिले।
साथ ही मौलानाओ ने कहा ईद शांति पूर्वक ढंग से मनाएऔर साथ कार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को भी फॉलो करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं अपने घरों में ही रहें सुरक्षित रहें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे । चलते सोशल डिस्टेंस का ध्यान में रखते हुए कानून के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करें। शहर वासियों ने की गाइडलाइंस और मुस्लिम समुदाय के प्रवक्ताओं की बात का अमल कर शांतिपूर्वक ढंग से मनाएगी खुशी-खुशी ईद
साथ साथ सोशल डिस्टेंसिग का भी किया गया पालन।
