


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर और प्रान्तीय संघटन मंत्री नवीन पांडे सन्नू जी के द्वारा जिला नैनीताल को रेड जोन में रखने की कड़ी निंदा की।रूपेंद्र नागर जी द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा नैनीताल को रेड जॉन में रखने की वजह पूछी और कहा कि जब नैनीताल जिले से ज्यादा केस देहरादून में होने पर उसको ऑरेंज जोन में रखा गया है तो फिर नैनीताल को किस मानक के आधार मानकर नैनीताल को रेड जॉन में लाया गया।प्रदेश संघटन मंत्री नवीन पांडे सन्नू जी ने कहा कि नैनीताल जिले का व्यापार नैनीताल के पर्यटन पर आधारित है 3 माह से कारोबार चौपट है अब जहाँ सभी जिलों में कारोबार खोला जा रहा है वहीं नैनीताल को रेड जॉन बनाकर व्यापारियों को संकट में डाल दिया जो बहुत ही गलत निर्णय है,नैनीताल जिले के महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि अति शीघ्र रेड जॉन से नैनीताल जिले को नहीं हटाया गया तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होगा।
