भुजियाघाट पटवारी चौकी के पास से स्कूटी चोरी,मिली झाड़ियों में
नैनीताल भीमताल भुजियाघाट पटवारी चौकी के पास से स्कूटी चोरी। दिनांक 23 11 2021 को भीमताल भुजियाघाट पटवारी चौकी के पास से स्कूटी संख्या UK04A 0 0597 चोरी हो गई स्कूटी मालिक किशोर बिष्ट बरात पर गए थे बरात से लौटने वक्त रात 12:00 बजे उन्हें स्कूटी वहां पर नहीं मिली और उन्होंने अगल-बगल सब जगह ढूंढा और स्कूटी नहीं मिली वह परेशान हो गए और उन्होंने समाजसेवी हेमंत गोनिया से मदद मांगी हेमंत गोनिया द्वारा यह मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों व जूलीकोर्ट चौकी को सूचना दी गई
पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी पुलिस कांस्टेबल दिनेश कार्की कांस्टेबल मब्बू मियां वह स्थानीय जीना रेस्टोरेंट के मालिक दीपू जीना के अर्थक प्रयास से स्कूटी भुजिया घाट के पास झाड़ियों पर मिल गई चोर स्कूटी को नहीं ले गए और उन्होंने स्कूटी का लॉक भी खराब कर दीया और फिर स्कूटी स्टार्ट नहीं होने पर उसे वहीं छोड़ गए और भाग गाय स्कूटी मालिक किशोर बिष्ट ने पुलिस हेमंत गोनिया दीपू जीना को धन्यवाद कहा और उनके कार्यों की प्रशंसा की और कहा इन सभी लोगों की सूझबूझ से ही मेरी स्कूटी मुझे मिल गई