लकड़ी से भरी ओवरलोड टैक्टर ट्रॉली दे रही दुर्घटना को दावत,परिवाहन विभाग भी अपनी आंखें मूंदे बैठे
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी ओवरलोड वाहन अधिकांश हादसे का सबब बनते रहते हैं। इसके बाद भी चालक वाहनों में अधिक मात्रा में सामान भरने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान न देने से हादसे हो जाते हैं। वर्तमान में ओवरलोड लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सड़कों पर आसानी से देखी जा सकती हैं, जो हादसों को खुलेआम दावत दे रही हैं कालाढूंगी रामनगर मुख्य मार्ग पर रोजाना अनेक बड़े वाहन क्षमता से अधिक सामान लेकर सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आते हैं। जो अधिकांश हादसे का कारण बन जाते हैं। इसके बाद भी चालक अपनी व दूसरोें की जान की परवाह न करते हुए अपने वाहनों में ओवरलोड माल भर तेज गति से सड़कों पर चलते हैं। वाहनों में क्षमता से अधिक माल भरा होने पर मोड़ व अचानक सामने वाहन आने पर चालक अपने वाहन का संतुलन खो बैठता है और हादसा हो जाता है। इस समय सड़कों पर लकड़ी से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर-ट्राली तेज गति से चलती नजर आ रही हैं।
ट्रैक्टर-ट्राली में इतना ज्यादा ओवर हाइट लकड़ी भर लिया जाता है कि दूर से देखने में ही लोगों को डर लगने लगता है। मगर चालक द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को तेज गति से चलाते हैं। जैसे कि ट्रैक्टर में कुछ सामान है ही नहीं। कभी भी सड़क में गड्ढा आने से ट्राली के पलटने जाती हैं। इसके चपेट में सड़कों पर चलने भी आ जाती हैं। ओवरलोड वाहनों के सड़कों पर रोकने वाला कोई नहीं है। इस ओर से परिवाहन व पुलिस भी अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं।