



रिपोर्टर शाहिद अंसारी
कोरोना महामारी को लेकर लोग हुए परेशान इसी के चलते बहेड़ी नगर पालिका के सभासद ने हॉस्पिटल में पहुंचकर डॉक्टरों को किया सम्मानित
बहेड़ी कोरोना महामारी में अपने परिवार से दूर रह कर और अपनी जान को जोखिम में डाल कर नगर के लोगों की दिन रात खिदमत कर रहे सी एच सी बहेडी के डॉक्टर और स्टाफ का नगर पालिका के सभासदों ने आज अस्पताल पहुंच का फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर सभासाद ताहिर पप्पू ने कहा कोरोना जैसी महामारी में लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर नर्स और स्टाफ कोरोना को हराने में अपनी जान की भी परवाह नही कर रहे है इस लिए आज सभासदों ने कोरोना को हराने वाले योद्धाओ को समानित करने का निर्णय लिया सभासद पति सलीम चंदा ने डॉक्टर नर्स और स्टाफ का हौसला बढ़ाते हुए कहा कोरोना जैसी महामारी को हराने में सबसे बड़ा योगदान इन्ही का ह

सभासदों ने सी एच सी प्रभारी जे पी मौर्या बरिष्ठ डॉक्टर जोशी जी सहित सभी स्टाफ को मालाएं पहना कर सम्मानित किया स्वागत और सम्मानित करने बालों में सभासद नसीम अहमद सभासद दिलदार अहमद सभासद मुहम्मद ज़ाकिर सभासद सईद अहमद आदि मौजूद रहे
