पुलिस द्वारा गश्त ड्यूटी में कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक मोहम्मद इरशाद पुत्र फूल खां निवासी लाइन नम्बर18 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 36 वर्ष को मय सट्टा सामग्री सट्टा पर्ची, पेन, रजिस्टर, व नकदी ₹ 1120/- के समय रात्रि 23:10 बजे चिराग अली शाह की मजार के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर युवक के विरुद्ध में मुुुकदमाा जुुआ अधिनियम दर्ज किया गया है।