


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल, युसूफ वारसी

अधिशाषी अभियन्ता हिम्मत सिंह रावत के द्वारा कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय का किया गया उद्द्घाटन
हल्द्वानी :- में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कैंपस तिकोनिया में कांट्रैक्टर वेल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का उद्घाटन पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता इंजीनियर हिम्मत सिंह रावत के द्वारा किया गया इस शुभ अवसर पर ठेकेदार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश तिवारी एवं कानूनी सलाहकार कैलाश शाह तथा प्रवक्ता हरीश आर्या तकनीकी सलाहकार इंजीनियर मोहन सिंह नेगी एवं सभी ठेकेदारों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कालाढूंगी श्री बंशीधर भगत एवं नेता प्रतिपक्ष विधायक हल्द्वानी श्रीमती इंदिरा हृदेश माननीय मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी श्री विजय बिष्ट अधिशासी अभियंता इंजीनियर हिम्मत सिंह रावत सहायक अभियंता इंजीनियर विनोद का आभार प्रकट करते हुए नई कार्यकारणी का गठन किया गया और ठेकेदारों के वर्षों से लटके भुगतान को भी कराने की मांग की गई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट वेलफेयर सोसाइटी हमेशा ठेकेदारों को हितों के लिए संघर्ष करेगा सोसायटी के संरक्षक डॉ बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि ठेकेदार विभागों की नीव का पत्थर होता है नई कार्यकारणी इस प्रकार है सचिव विपिन बिष्ट ,महामंत्री भूपेंद्र कनवाल, उपाध्यक्ष राहुल झिंगरन,ज्येष्ठ उपाध्यक्ष उमेश जोशी ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण बिस्ट , कनिष्ठ उपाध्यक्ष जसपाल राणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ,कोषाध्यक्ष घनश्याम पाठक ,उप सचिब मौ0 इसरार ,मंत्री उमेश पनेरु, महासचिव इकराम अहमद ,संगठन मंत्री गणेश जन्तवाल ,प्रचार एवं कार्यालय प्रभारी मौ0 हनीफ के नामों की घोषणा की गई जिसके संरक्षक श्री जगदीश भट्ट प्रकाश पाण्डेय,पूरन जोशी ,बलकार सिंह ,डॉ बालम सिंह बिस्ट ,पूरन बोरा ,किशोर मेहरा , शहजाद खान,फिरासत रसूल, पंकज शर्मा, हेम कांडपाल ,फरीद अहमद, संजय उपाध्याय ,मयंक भट्ट, मोहम्मद उमर, गिरीश पाठक, पंकज बजेठा , ज़ाकिर अंसारी, निखिल पांडे , मोहम्मद युसूफ राजेंद्र चौधरी को मनोनीत किया गया कार्यकारिणी सदस्यों में राजेश मेहरा, आनंद सिंह पडियार, चंदन सिंह खोलिया ,संजय पांडे ,धर्मपाल कश्यप, गुरविंदर सिंह कोहली, प्रदीप नेगी ,नवीन जन्तवाल , दिशान्त पडलिया, अमन तिवारी, ब्रजमोहन पुरोहित ,शोहराब मलिक, को मनोनीत किया गया अनुशासन समिति का भी गठन किया गया अनुशासन समिति के सदस्य समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया ,समिति उपाध्यक्ष नितिन भट्ट,समिति कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, समिति महामंत्री लाल सिंह पवार ,समिति मंत्री जसविंद्र सिंह जस्सा को चुना गया इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उमेश पाठक धर्मेंद्र शर्मा उमेश राहुल सुनील मिश्रा हरीश आर्य मुकेश जोशी संजय पांडे ललित गोस्वामी ने अपना सहयोग प्रदान किया अध्यक्ष योगेश तिवारी व संयोजक कैलाश संयुक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य का आभार प्रकट किया
