हेमंत गोनिया ने दिया पीड़ित महिला का साथ,खुशियों की सवारी से पहुंच बाया उसके घर तक
बागेश्वरी निवासी मीना देवी को बागेश्वर से अल्मोड़ा,अल्मोड़ा से हल्द्वानी रेफर कर सुशीला तिवारी भर्ती कराने में आनाकानी करने के मामले में हेमंत गोनिया ने उन्हें माननीय अजय भट्ट विधायक चंदन राम दास नगर मजिस्ट्रेट, जिला अधिकारी हल्द्वानी की मदद से सुशीला तिवारी में भर्ती कराया था।और उसको एक पुत्र प्राप्ति हुई थी लेकिन कल दिनांक ते 13/9/2021 को उनका बच्चा मर गया।वह सुशीला तिवारी अस्पताल पर वेंटिलेटर पर था। और स्वास्थ्य था यह उसकी ताई को बताया गया था। वहां बच्चा कैसे मरा यह अस्पताल की लापरवाही की वजह से,मां मीना देवी को बच्चे की मरने की खबर अभी तक नहीं दी गई है,
कि तेरा बच्चा मर गया है।उसकी ताई ने बच्चे का दाह संस्कार कल राजपुरा श्मशान घाट पर कर दिया गया है। क्योंकि वह महिला यहां पर अनजान थी।उसे पता नहीं था श्मशान घाट कहां है। हेमंत गोनिया द्वारा टेंपो कराकर उसे श्मशान घाट भेज कर का सत्कार करवाया।उसकी ताई द्वारा रिश्तेदार द्वारा क्योंकि यहां लोग बागेश्वर रहते हैं।आज हेमंत गोनिया ने पुनः इसकी शिकायत माननीय अजय भट्ट बागेश्वर विधायक चंदन राम दास जिलाधिकारी नैनीताल क्षणनगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी उप जिला अधिकारी हल्द्वानी से की है। इन सभी ने फोन घुमा दिया है जांच करने के लिए कह दिया है।सुशीला तिवारी प्रधानाचार्य महोदय से कहा की यह हाल है । सुशीला तिवारी का,बच्चे की मौसी मीना देव से हेमंत गोनिया ने उनसे कहा जांच के लिए।तो वह डर गई बोले कहीं इनकी मां को भी ना मार दे। हमें कोई जांच नहीं करनी।लेकिन हेमंत गोनिया इस जांच का कागज सुशीला तिवारी अस्पताल ने मरीज को बहन मीना को थमा दिया कि आपका बच्चा मर गया है।अब मरीज जब स्वास्थ्य हुआ उसके पास खाने-पीने और बागेश्वर जाने के लिए पैसे तक नहीं थे। वह हेमंत गोनिया के पास पहुंचे हेमंत गोनिया द्वारा अजय भट्ट विधायक बागेश्वर चंदन दास वह नगर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी से वार्ता की गई। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा चंदा इकट्ठा करने के लिए भी कहा गया,और खुद भी मदद के लिए आगे आए लेकिन हेमंत गोनिया द्वारा सीएमओ से वार्तालाप की गई।कोई कार्रवाई नहीं हुई उस पर 102 खुशियों की सवारी से हेमंत गुनिया की मदद से उसे बागेश्वर को रवाना किया गया। मरीज जाते वक्त हेमंत गोनिया की तारीफ कर कर गए।और काफी दुआ भी दी। मरीज नीमा ने कहा कि हेमंत गोनिया हमारे लिए फ़रिश्ते बन कर आए।
हेमंत गोनिया ने महिला को बागेश्वर भिजवाने के लिए अजय भट्ट जी के पीआरओ देवेंद्र विधायक चंदन दास बागेश्वर से वार्तालाप करें नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी सीएमओ नैनीताल से वार्तालाप करें इन सभी लोगों ने सुशीला तिवारी प्रधानाचार्य अरुण जोशी जी से महिला को बागेश्वर भिजवाने के लिए कहा।लेकिन वह भी हेमंत गोनिया से यह कहने लगे महिला मीना देवी को बागेश्वर भिजवाने का कोई नियम नहीं है।
हेमंत गोनिया ने शासन से लड़कर इस महिला को आज खुशियों की सवारी से बागेश्वर भिजवाया । क्योंकि उसका ऑपरेशन हुआ था बच्चा हुआ था जो वेंटिलेटर पर था। डॉक्टरों की लापरवाही से मर गया।महिला शिकायत करने पर भी डर गई वह हेमंत गोनिया का रो-रो कर धन्यवाद कह कर आशीर्वाद देकर गई।यह सिस्टम जहां सरकार महिला के बच्चा होने पर उसे घर से लाना और घर से ले जाने का नियम है खुशियों की सवारी का। अगर हेमंत गोनिया नहीं होते तो शायद इंसाफ नहीं मिलता। हेमंत गोनिया जी की मेहनत से आज एक महीना को इंसाफ मिला और उसका का अधिकार भी।