


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- में प्लेनेट होंडा शोरूम के स्वामी विक्रम सिंह एवम विजया लक्ष्मी चौहान के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के चलते होंडा की नई गाड़ी मॉडल, हौंडा डब्लो आर – वि फेसलिफ्ट बी एस 6 कि आज ग्रेंड लॉन्चिंग नही हो सकी वही शोरूम की स्वामी ने विक्रम सिंह बताया शोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर रखते हुए
होन्डा की नई कार डब्लो आर आर – वि बी एस 6 का डिसप्ले भी नही किया गया शोरूम स्वामी विक्रम सिंह ने बताया कि प्लेनेट होन्डा शोरूम बरेली रोड में होन्डा कार प्लांट हौंडा हल्द्वान में होन्डा की नई कार वि फेसलिफ्ट बी एस 6 ग्रेंड का स्टॉक है ।
