
क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी शनिबार को रामलीला मोहल्ले में टंडन बिल्डिंग के पास सागर कन्फेक्शनरी डेली नीड्स की दुकान में कल शुक्रवार को रात तकरीबन 2:30 बजे चोरों ने बोला धावा दुकान के तोड़े ताले आवाज होने पर टंडल बिल्डिंग में रह रहे अतुल टण्डन को आवाज सुनाई देने पर ने हल्ला मचाने पर छतरी चौराहे पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंचे पुलिस के पहुंचते ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए चोर हुए वहां से फरार हुये , टंडन बिल्डिंग में रह रहे अतुल टंडन के द्वारा पुलिसकर्मियों को ताले देकर दुकान में ताले लगवाए गए इस बात की खबर दुकान स्वामी माधव गुरु को तब मालूम पड़ी जब यह सवेरे अपनी दुकान खोलने आए दुकान के पास रह रहे लोगों एवं पुलिस की सतर्कता से दुकान में नहीं हुआ कोई नुकसान लेकिन पुलिस लगातार बनाए रहे इलाके में निगरानी आजकल लॉक डाउन और धारा 144 के चलते चोरों ने दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है अभी पिछले हफ्ते ही रेलवे बाजार में एक पान विक्रेता की दुकान का भी शटर तोड़ा गया था लेकिन चोरों को कुछ नहीं मिला अतुल टंडन के द्वारा जानकारी दी गई कि साथ में ही ज़ुल्फ़ की जीनत हेयर सैलून की दुकान के भी ताले तोड़े गए साथ ही यह जानकारी भी दी गई की युवक के हाथों में सरिया और अन्य लोहे की रॉड थी जिसके द्वारा ताला तोड़ने के बाद शटर उठाने की कर रहा तो कोशिश नहीं मिली तो सफलता लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जहां एक ओर शहर में एक लॉक डाउन धारा 144 लगी होने के वजह से जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं उसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह कहीं भी जाकर किसी भी गली मोहल्ले में दुकानों के तोड़ रहे हैं ताले

