
मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज
एंकर-सितारगंज के समीप तुर्कातिसोर के पास कैलाश नदी से अवैध सिल्ट(मिट्टी) भरकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा सितारगंज तहसीलदार ने।जिसके बाद तहसील परिसर (मंडी) में किया गया ट्रैक्टर ट्राली को ले जाकर तहसीलदार द्वारा सीज।काफी लंबे समय से मिट्टी खनन माफियो द्वारा चल रहा था अवैध मिट्टी खनन का कारोबार।अवैध मिट्टी खनन माफ़िये लाखो रुपये के राजस्व का प्रशासन को लगा रहे चूना।प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है ऐसे अवैध मिट्टी खनन माफियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही।

सितारगंज के आसपास के क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह से प्रशासन पर हावी है।ताजा मामला तुर्कातिसोर गांव के पास कैलाश नदी से अवैध सिल्ट(मिट्टी)भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली का सामने आया है।इससे पूर्व में भी 4-5 ट्रैक्टर ट्रालियां अवैध सिल्ट से पकड़ी गयी है।उपजिलाधिकारी सितारगंज गौरव कुमार ने बताया कि एक तहसीलदार द्वारा तुर्कातिसोर क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से भरी पकड़ी गयीं है।जिसका चालक मिट्टी की परमिशन नही दिखा पाया। जिसको मंडी में लाकर सीज कर दिया गया है।साथ ही इससे पूर्व में भी 4-5 ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध सिल्ट से भरा पकड़ा गया था जिससे जुर्माना वसूला जा रहा है।ऐसे अवैध मिट्टी खनन माफियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।
