रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी
एंकर सिसौना सितारगंज में रोड के निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर दिया गया अनिश्चितकालीन धरना धरने पर बैठे हर व्यक्ति की यही मांग थी कि हमारी मांगे पूरी करो 12 किलोमीटर की रोड जोकि सिडकुल सितारगंज जाती है
इसका निर्माण करके इसको चौड़ीकरण करो रोड खराब होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते हैं मौतें होती हैं अब तक कि यहां 54 मौतें हुई इनका जिम्मेदार कौन होगा शासन प्रशासन में कोई भी व्यक्ति कोई भी अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है
वहीं उपस्थित सितारगंज चेयरमैन हरीश दुबे ने बताया की सितारगंज सिडकुल तक रोड का चौड़ीकरण होना आवश्यक जरूरी है जिस पर सरकार के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है चलने वाले ट्रक व डंपरो से आए दिन आने जाने वालों की मृत्यु हो रही है लेकिन शासन-प्रशासन जागने को तैयार नहीं है
धरने पर उपस्थित हेमचंद्र ने बताया कि हमारी मांग लंबे समय से चली आ रही है कि इन सड़कों को सही किया जाए लेकिन किसी का भी ध्यान इन रोडो की तरफ नहीं जा रहा है आए दिन इस रोड से करीब 3000 डंपर व ट्रक निकलते हैं जिसकी वजह से स्कूल के आने जाने वालों बच्चों को भी खतरा बना रहता है
और जो व्यक्ति सिडकुल कंपनियों में काम करते हैं जाने के बाद भरोसा नहीं है कि वह व्यक्ति अपने घर वापस आएगा या नहीं इन सभी समस्याओं को लेकर सिसौना स्थानीय सभी लोग धरने पर बैठे हुए हैं धरने पर बैठे हुए आज चौथा दिन हो गया लेकिन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति हाल तक पूछने नहीं आया है धरने पर बैठे ग्राम प्रधान कुलदीप कंबोज का भी यही कहना है
कि अगर हमारी मांगे पूरी ना हुई तो हम इस धरने को और जोर-शोर के साथ चलाएंगे और यूं ही धरने पर लगातार बैठे रहेंगे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़ा तो हम करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी