रिपोर्टर युसूफ वारसी , राजेश रस्तोगी

उत्तराखंड और यूपी सीमा बॉर्डर पर प्रशासन दिखा मुस्तैद लोगों का ई – पास और स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही लोगों को आने या जाने दिया जा रहा है.
उत्तराखंड जब हमारे चैनल कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ की टीम हमारे राज्य की बॉर्डर सीमा पर पहुंची तो उन्होंने देखा प्रशासन द्वारा वहां पर पुलिस फोर्स तैनात थी वहीं पर दूसरी और स्वास्थ्य विभाग के भी कर्मचारी मौजूद दिखे हर एक आने या जाने वाले लोगों का वहां पर बकायदा रोक कर के उनके ई पास चेक किए जा रहे हैं और उनका स्वास्थ्य चेकअप भी किया जा रहा है सिर्फ लोडेड गाड़ी या स्वास्थ्य संबंधी या फिर आवश्यक वस्तु सामग्री वाले वाहन को छोड़ कर के कार हो या फिर दो पहिया वाहन हो या फिर साइकिल ही क्यों ना हो हर एक को रोक करके प्रशासन द्वारा प्रवेश पत्र भी चेक किया जा रहा है कितने लोगों की संख्या है यह भी देखा जा रहा है और साथ ही साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है और जिन वाहनों के पास प्रवेश पत्र नहीं है या फिर जिन लोगों के पास प्रवेश पत्र नहीं है उनको वहां से वापस किया जा रहा है और जो लोग बाहरी राज्यों से आने वाले हैं उनको लगातार क्वारंटाइन भी किया जा रहा है लेकिन एक बात ने हमें चौंका दिया जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इसे लेकर परेशान है और हर व्यक्ति इस बात को बखूबी जानता भी है यह बीमारी कितनी खतरनाक है फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में असफल क्यों दिखाई दे रहे हैं वहां पर हमारी टीम ने देखा लोग जगह-जगह भीड़ लगाकर खड़े दिखाई दिए अब पब्लिक की इस लापरवाही का श्रेय हम शासन व प्रशासन को तो दे नहीं सकते और इस भयंकर भीषण गर्मी में भी वहां मौजूद हमारे प्रशासन द्वारा वहां मौजूद चाहे वह हमारे राज्य की पुलिस हो या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हो बखूबी अपनी ड्यूटी करते दिखाई दिए जबकि 3 माह से कोविड-19 लॉकडाउन के चलते हैं हमारे देश के समाज सेवा कर रहे पुलिस वाले हो या डॉक्टर हो सफाई कर्मचारी हो या फिर हमारे देश की मीडिया के पत्रकार ऐसे हालात में भी इन समाज के रख वालों ने अपनी ड्यूटी को अपना कर्तव्य समझ कर बखूबी निभाया है ऐसे कोरोना वॉरियर्स योद्धाओं को हमारी टीम सलाम करती है
जय हिंद जय भारत
