केंद्र सरकार द्वारा पेश किए आम बजट को जनविरोधी बताते हुये काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू की अगवाई में केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ केंद्र सरकार के आम बजट में युवा गरीब किसान महिलाओं को काफी आस थी जिसमे निराशा हाथ आई है एल आईसी से सरकार की हिस्सेदारी कम होना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रधानमंत्री जी लगातार उत्तराखण्ड से लगाव की बात करते थे उम्मीद थी उत्तराखण्ड को ग्रीन बोनस की वह भी टूट गयी।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेन्द्र गोनिया व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष राजू रावत ने कहाँ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कोई ठोस प्रयास नही किए गए।
पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट समाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार ने कहा मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी किये जाने का लगातार वादा किया जाता रहा लेकिन उसके लिये भी आम बजट में कोई व्यवस्था नही की गयीं। बजट से रिटेल व्यापारी को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है। पुतला दहन करने वालो सन्दीप भैसोड़ा हेमन्त पाल आर्या मो.अनीस रईस मसूदी कैलाश कोहली शरिक खान किरन माहेश्वरी पंकज कश्यप हरीश आर्या साहिल राज जमील क़ुरैशी राजकुमार यादव सचिन राठौर विकास तिवारी मनीष शर्मा रवि आर्या राहुल सोरोडी हिमान्शु जोशी समेत तमाम लोग थे