रिपोर्टर पंकज सक्ससेना

हल्द्वानी सितारगंज – आज दिन सोमवार 2020 को श्रम आयुक्त के कार्यालय पर पूर्व विधायक नारायण पाल (स्वयं ) धरना दीया उन्होंने जानकारी देते हुए कहा लॉकडाउन के समय में सिडकुल की तमाम फैक्ट्रियों ने मजदूरों को पैसा नहीं दिया है
बल्कि श्रम नीति कहती है श्रमिको को उनका उचित मेहताना हर हालत में मजदूरो को दिया जाय मगर सरकार श्रम कानूनों पर बदलाव कर मजदूरों कार्य अवधि घंटे आठ से बारह घंटा कर दिया है जो मजदूरो के साथ न्याय संगत नही है । अनशन नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ,शहर अध्यक्ष राहुल छिमवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल,यूथ अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर तथा तमाम जिलों के पदाधिकारी नारायण पाल जी के साथ अनशन मैं होंगे श्री नारायण पाल जी ने कहा श्रम कानून के इस शोषणकारी बदलाव के लिए हाई कोर्ट तक जा सकते हैं।
