संपादक ज़ाकिर अंसारी
उत्तराखंड चोरगलिया भबानीपुर कटान से है। जहाँ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोरेंटीन सेंटर बनाया गया है। जिसमें पंकज जोशी जो स्पेशल ट्रेन से बेंगलुरु से आए। भास्कर जोशी जो बस से हरिद्वार से तथा श्री संतोष खोलिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पुणे से आए । जिनको 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था।
विद्यालय के अंदर जब इन तीनों लोगों ने देखा । स्कूल बन्द होने की वजह से स्कूल की हालत काफी खस्ताहाल है । झाड़ियां उग आई है । तभी तीनो ने साफ सफाई करने की ठानी। एवं वहां के सहायक अध्यापक दिनेश पांडे जी से बात की कि हम यहां की सफाई करना चाहते हैं दिनेश पांडे जी ने खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा जी से इस मामले में बात की और साफ सफाई के लिए जागरुकता को लेकर हरेंद्र मिश्रा जी ने सहायक अध्यापक देशपांडे जी को पेंटिंग का सामान उपलब्ध कराने का आदेश करा जिसके चलते तीनों युवकों ने
झाड़ी कटान कर स्कूल को साफ सफाई कर रंग रोगन कर पत्थरों को अलग-अलग रंगों से रंग कर भारत का नक्शा बनाया। एवं तीनों युवकों ने विद्यालय के मुख्य द्वार की दीवार पर कोविड 19 क्या करें क्या ना करें सूचनाएं अंकित कर लोगों में जागरूकता अभियान फैलाया जिस से प्रेरित होकर उप जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे ।
जहां पर तीनों युवकों के काम को देखकर सराहना की । उनके द्वारा की पेंटिंग को उप जिलाधिकारी विवेक राय ने हस्ताक्षर कर तीनों युवकों का हौसला बढ़ाया
कोविड 19 के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज बिंदु खेड़ा में निवासरत लोगो द्वारा विद्यालय प्रकरण को जिलाधिकारी विवेक राय द्वारा निरीक्षण के उपरांत सभी ग्राम प्रधानों ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और राज्य सब उप निरीक्षकों से अनुरोध किया गया है। कि निरंतर भ्रमण कर कोरेंटीन सेंटरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराएं ।
और लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करें तथा कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए अपना पूर्ण योगदान दें। आप देख रहे हैं हल्द्वानी से चीफ़ एडिटर जाकिर अंसारी की विशेष रिपोर्ट ऐसी कुछ खास खबरों के साथ आप हमारे साथ बने रहे । आपसे फिर मुलाकात होगी नमस्कार।