
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
मज़दूरों में सामने रोज़ी रोटी के संकट को देखते हुए आज सीओ हल्द्वानी के द्वारा मजदूरों को बांटा गया राशन

हल्द्वानी बृहस्पतिवार को लॉक डाउन और धारा 144 के चलते मज़दूरों में सामने रोज़ी रोटी के संकट को देखते हुए आज सीओ हल्द्वानी के द्वारा मजदूरों को बांटा गया राशन और सब्जी सूत्रों के मुताबिक एक समाजसेवी के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया कि जो कि बाहर से आकर हल्द्वानी में मजदूरी का काम करते हैं

लेकिन 5 दिन से लोग डाउन और धारा 144 के चलते उन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया जिसको देखते हुए समाजसेवी के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया और सीओ हल्द्वानी के तत्वाधान में राशन और सब्जी बांटे गए राजपुरा टनकपुर रोड के पास
हल्द्वानी मंडी एवं बाजार क्षेत्र में और बरेली में एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा एवं एसपी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के द्वारा जनता को शोशल डिस्टेंस का महत्व समझाया गया
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के उद्देश्य से आज हल्द्वानी मंडी एवं बाजार क्षेत्र में और बरेली में एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा एवं एसपी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के द्वारा जनता को शोशल डिस्टेंस का महत्व समझाया गया एसएसपी नैनीताल के द्वारा लोगों को बताया गया कि कराना बहराइच के बचाव का एक ही उपाय है शोषण डिस्टेंस
आप लोग खरीदारी कीजिए लेकिन 1 मीटर की दूरी बनाकर एक दूसरे से दूरी बनाए रखें यह संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने के द्वारा बहुत तेजी से फैलता है इसलिए आप लोग आपस में एक साथ खड़े ना हो 1 मीटर की डिस्टेंस सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और शासन प्रशासन का सहयोग करें जिसको आम जनता ने स्वीकार किया

और सोशल डिस्टेंस बनाते हुए खरीदारी करें और साथ ही एसपी एसएसपी नैनीताल के द्वारा सबको मास्क लगाने की अपील की गई जिन लोगों ने मास्टर नहीं लगाया था उनको हिदायत दी गई कि पहले मास्क लगाएं उसके बाद बाजार क्षेत्र में आएं साथ ही दो पहिया वाहन और कारें या बहन बाजार क्षेत्र में लेकर बिल्कुल ना आए
प्रशाशन द्वारा नवीन मंडी में फुटकर खरीदार किये गए प्रतिबंधित
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा बरेली रोड नवीन मंडी में फुटकर खरीददारों को किया प्रतिबंधित सूत्रों के अनुसार नवीन मंडी में जनता के द्वारा फुटकर सब्जी खरीदने के लिए जाने के कारण अत्यधिक भीड़ होने की वजह से है संक्रमण से बचाव के लिए आज मंडी में फुटकर खरीदारों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा

जिसके मद्देनजर आज मंडी में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया प्रशासन द्वारा सड़कों पर फोन लगाकर सभी बेटा प्रतिबंधित किया गया फुटकर सब्जी विक्रेताओं को मंडी परिसर से बाहर बाईपास रोड पर लगाया गया मंडी के द्वारा मंडी प्रवेश द्वार बंद कर दे करके खरीदारी करने गए लोगों को बताया गया कि आप मंडी के अंदर फुटकर सब्जी आप खरीदारी प्रतिबंधित कर दी गई है आप लोग बाहर लगे ठेलो से ही सब्जी खरीदें जिसका जनता ने पालन किया
काठगोदाम थाना इंचार्ज लॉक डाउन और धारा 144 के चलते लोगों को किया भोजन वितरण

काठगोदाम थाना इंचार्ज लव टाउन और धारा 144 के चलते हुए आज ऐसे लोगों को भोजन वितरण किया

जिनके सामने रोजी और रोटी का संकट खड़ा हो गया है नंदन रावत के द्वारा ऐसे गरीब और मजदूर लोगों को खाना वितरण किया

गया कि जो की धारा 144 के चलते हुए रोटी नहीं खा सकते थे नंदन रावत जी के इस सराहनीय कार्य को हम सलाम करते हैं
