

कालाढूंगी रामनगर हल्द्वानी मार्ग स्थित बैलपड़ाव बेलपोखरा धनपुर गवा के मैंन रोड के किनारे गन्ने के खेत में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा एएसपी अमित श्रीवास्तव सीओ पंकज गैरोला, थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत भी मौके पर पहुंचे। प्रथमदृष्टया अन्यत्र हत्या कर शव को गन्ने के खेत में जलाने की आशंका है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।


बैलपड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि गन्ने के खेत में एक अधजला महिला सड़क से करीब 10 मीटर दूर गन्ने के खेत में महिला का शव दिखा। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव भूरी तरह जल चुका था जीस कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। शिनाख्त के लिए शव हल्द्वानी मोर्चरी में रखा गया है। आसपास के थानों से गुमशुदगी की डिटेल मंगाई गई है। हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया शव जलने की वजह से शिनाख्त में दिक्कत आ रही है। महिला की हत्या कर शव जलाकर फेंकने की आशंका है। पुलिस इसी लाइन पर काम कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असल वजह का पता चल पाएगा। जैसे शव की सूचना की खबर गवा के लोगो पता लगी तो गवा के लोगो का घटना स्थल पर जमाबड़ा लग गया
