हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने 30 जनवरी 2020 को मुखबिर की सूचना पर रजा मस्जिद के सामने रेलवे पटरी के पास थाना बनभूलपुरा ज़ैद कुरैशी पुत्र स्वर्गीय हाजी अब्दुल कलाम उम्र 25 वर्ष निबासी मुरादाबाद का है जो अभी हल्द्वानी में ताज़ीम के मकान में किराए पर रह रहा है।
गौ हत्या की योजना बनाते मय गोकशी में होने वाले इस्तेमाल उपकरण एवं दो रास अदद जिंदा पकड़े गए। तथा अन्य दो अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए जिनका नाम अब्दुल कुरेशी एवं आफताब कुरेशी है जोकि अब्दुल कुरैशी पुत्र स्वर्गीय हाजी अब्दुल कलाम 25 वर्ष निवासी बड़ी मस्जिद वार्ड नंबर 67 थाना सहित जिला मुरादाबाद हाल किराएदार ताजिम का मकान गली उत्तर राजा मस्जिद के सामने हल्द्वानी तथा दूसरा आफताब कुरेशी पुत्र अनवर कुरैशी निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल दोनों अभियुक्त गणों की तलाश जारी है। दोनों गाय को श्रीमान मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश अनुसार गौशाला श्री नित्यानंद पाद आश्रम गोधाम हल्दुचौर लालकुआं में दाखिल किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुशील कुमार थाना अध्यक्ष र ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के उत्तर गोजजली रेलवे लाइन पर की मिली सूचना के आधार पर दबीश दी गई तो वहा तीन गौवंश को पैर बांध कर काटने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने मौके एक को गिरफ्तार कर लिया। 2 लोग भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश जारी है जल्दी ही उन 2 को भी पकड़ लिया जाएगा। और पकड़ कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा
30 गुलाब मार्का शराब के साथ गोला बस्ती जवाहर नगर बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया
आज दिनांक 31/01/2020 को बनभूलपुरा पुलिस टीम si मनोज यादव, c-अमन दिप द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नदीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गफुर बस्ती जवाहर नगर बनभूलपुरा को 25पव्वे पार्टी स्पेशल 30 गुलाब मार्का शराब के साथ गोला बस्ती जवाहर नगर बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया । पूर्व में भी अवैध शराब में जेल जा चुकी है ।