
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
1.स्मैक, चरस शराब की अवैघ बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से हेपलाइन नम्बरों 7519051905, 9719291929, नंबर किया जारी
श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियनों केे तहतएवं स्मैक, चरस शराब की अवैघ बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से हेपलाइन नम्बरों 7519051905, 9719291929, व्हाट्स-एप पर मौके सेे फोटो एवं वीडियो कर पर गोपनीय सूचना उपलब्ध करने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त नम्बरों को निर्गत कर जानकारी देने हेतु जनता से अपील की थी। उक्त मोबाईल नम्बरों पर लगातार आ रही गोपनीय सूचनओं पर दिनांक 27-01-2020 से थाना लालकुआं,काठगोदाम,बनभूलपुरा, मुखानी, के द्वारा अब तक उपरोक्त नम्बरों से स्मैक, चरस, शराब की तस्करी हेतु आयी गोपनीय शिकायतों के आधार पर कुल 08 अभियोग पंजीकृत किये गये है।
जनपद में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत उपरोक्त गोपनीय नम्बरों पर आयी शिकायतों पर तत्काल बनभूलपुरा की पुलिस टीम द्वारा उ0नि0 संजीत कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार, कानि0 मुन्ना सिंह एवं कानि0 अमनदीप टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त फिरासत अन्सारी उर्फ भय्ये पुत्र शराफत अन्सारी निवासी इन्द्रानगर वार्ड नं0 33 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष को कल दिनांक 02.02.2020 को समय 23ः23 बजे शनिबाजार रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के सामाने से गिरफ्तार कर कब्जे से 4.2 ग्राम स्मैक बरामद की गयी पुछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह काफी वर्षों से सब्जी मण्डी में सब्जी का ठेला लगाता है तथा सब्जी का आड़ में चोरी छुपे स्मैक समीर नमक व्यक्ति जो किच्छा में रहता है उससे सस्ते दामों खरीद कर हल्द्वानी लाकर उच्चे दामों में सब्जी मण्डी क्षेत्र में बेच देंता हॅुं। अभियुक्त का सगा भाई रियासत पुत्र शराफत दो बार स्मैक की अवैध खरीद फरोख्त व तस्करी में जेल जा चुका है जो वर्तमान में भी जेल में निरूद्ध है।

2.नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम
जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 3 फरवरी 2020 को श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में
थाना क्षेत्र भीख मांगने वाले बच्चों के परिजनों को बुलाकर (एन0जी0ओ0 वीरांगना संस्था) चलाने वाली श्रीमती गुंजन अरोरा के साथ बच्चों को शिक्षा एवं भविष्य के प्रति जागरूक करते हुए श्रीमती गुंजन अरोरा के द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से अपने ( वीरांगना संस्था एन0जी0ओ0 ले जाया गया।
3. श्री निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आरटीओ
जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियानों के तहत आज दिनांक 03-02-2020 को श्री निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आरटीओ के द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया दौराने चेकिंग अभियान के झाड़ियों के बीच छुपकर 12 नव युवकों के द्वारा नशा किया जा रहा था तथा 12 बच्चों के उनके माता पिता को चौकी बुलाकर उनके समक्ष बच्चों की गतिविधियां से अवगत कराकर काउंसलिंग कराई गई बाद काउंसलिंग के 04 बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र कामुलवागांजा में भर्ती कराया गया तथा माता-पिता से अनुरोध किया गया है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें एवं नशे के प्रति उन्हें जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दे।
4.श्री मुनव्वर हुसैन चौकी प्रभारी मंडी
आज दिनांक 3 फरवरी 2020 को श्री मुनव्वर हुसैन चौकी प्रभारी मंडी के द्वारा
मंडी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया व स्कूल खुलने एवं बंद होने के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई जिस तरीके से आज पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ स्कूल के माता-पिता पुलिस के इस अभियान को लेकर काफी सराहना कर रहे हैं जिसके द्वारा होने वाले एक्सीडेंट दुर्घटनाओं पर अंकुश पाया जा सकता है जिसका पुलिस का जनता आभार व्यक्त करती है
5. मोहम्मद जुनैद ने अपना ईमानदारी का परिचय दिया गया। बनभूलपुरा थाना हल्द्वानी
गिरीश चंद्र पुत्र आनंद बल्लभ निवासी माला चनौदा थाना अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा के जरूरी कागजात 2 माह पूर्व रोडवेज बस स्टैंड हल्द्वानी के समीप खो गए थे जिन्हें मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद वासी निवासी बनल पुरा जिला नैनीताल द्वारा सकुशल आज दिनांक 03 फरवरी 2020 को कोतवाली हल्द्वानी में आकर उनकी पुत्री के सुपुर्द किया गया मोहम्मद जुनैद ने अपना ईमानदारी का परिचय दिया गया।
गिरीश चंद्र के परिजनों द्वारा मोहम्मद जुनैद के इस कार्य की काफी प्रशंसा की गई।
6. श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना मल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 03-02-2020 को श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना मल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व थाने की सुसज्जित गार्द द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को सशस्त्र सलामी दी गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। तथा थाना मालखाना मैं संरक्षित असलहो का मिलान जीपी लिस्ट के अनुसार किया गया तो समस्त शस्त्रों का रखरखाव सही पाया गया।
इसके अतिरिक्त थाना पर लंबित माल-मुकदमाती (मालो) जिनका न्यायालय द्वारा निर्णय किया जा चुका है उनको शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल को आदेशित किया गया तथा एन.डी.पी.एस. से संबंधित मालों के निस्तारण हेतु शीघ्र माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु व थाना परिसर में खड़े एम.वी.एक्ट/ लावारिस वाहनों को चिटबंदी कर वर्षवार क्रमबद्ध तरीके से लगाने हेतु निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ही श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना मल्लीताल के पुलिसकर्मियों का सम्मेलन भी लिया गया। इसमें थाने के पुलिस कर्मचारियों की समस्यायें सुनी गयी तथा उनका निस्तारण किया गया। निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा वरिष्ठ उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनका शत-प्रतिशत पालन कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस कर्मचारी गणों को ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन न करने,साफ-सुथरी वर्दी धारण करने व बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री भुवन चंद्र माशीवाल, उ0नि0 मो0 युनुश, उ0नि0 दीपक बिष्ट, म0उ0नि0 भावना बिष्ट चौकी प्रभारी मंगोली, एच.सी.पी. श्री सत्येंद्र गंगोला एवं कोतवाली मल्लीताल का संपूर्ण पुलिस बल के अतिरिक्त निरीक्षण टीम मै श्री देवनाथ गोश्वामी वाचक श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
7.थानाध्यक्ष मुखानी हल्द्वानी
आज दिनांक 03 फरवरी 2020 को श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मुखानी क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा होटल रेस्टोरेंट में शराब पीने पिलाने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया दौरान चैकिंग अभियान के मुखानी पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की गई।
एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 20 चालान कर संयोजन शुल्क 1000/- रुपये वसूल किया गया
8. प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया (पुलिस लाइन नैनीताल)
आज दिनांक 3 फरवरी 2020 को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में मानवाधिकार वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक आतंकवाद/अपराध मुक्त समाज के लिए मानवाधिकार सुरक्षा बलों के कर्तव्य निर्वहन में बाधक है या नहीं विषय के द्वितीय चरण कुमाऊं परिक्षेत्र स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
उक्त वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमाऊं परिक्षेत्र के संपूर्ण 6 जनपदों से कुल 17 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के पश्चात पक्ष एवं विपक्ष में 03-03 प्रतियोगियों को निर्णायक मंडल द्वारा आगामी राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।
जिनका विवरण निम्नवत है।
प्रतियोगिता के पक्ष में
01-म0का0 ना0पु0 पूनम रानी-(प्रथम)- जनपद नैनीताल
02- उ0नि0ना0पु0 राजेश मिश्रा- (द्वितीय)-जनपद नैनीताल
03- कानि0 स0पु0 अनिल कुल्याल (तृतीय) जनपद उधम सिंह नगर।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विपक्ष में
01- कानि0 लीलाधर भट्ट-(प्रथम)जनपद-उधम सिंह नगर 02- हे0कानि0 स0पु0 हरीश धामी (द्वितीय)-जनपद चंपावत 03- म0हे0कानि0 पुलिस दूरसंचार- सीनू (तृतीय)-जनपद नैनीताल।
निर्णायक मंडल के रूप में श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल,
श्री गिरीश रंजन तिवारी विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,
श्रीमती मंजू कोटलिया अधिवक्ता सिविल न्यायालय नैनीताल द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के संचालन में म0कानि0 (एम) रूपा फिरमाल एवं म0कानि0 (एम) रमा पाठक पुलिस कार्यालय नैनीताल द्वारा एंकरिंग करते हुए सहयोग किया गया।
