
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

आज हल्द्वानी के जिला कारागार से रिहा हुये क्रान्तिकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की रिहाई पर एआईसीसी सदस्य सुमित प्रदेश पहुंचे


उत्तराखंड युवा कांग्रेस गुरूप्रीत सिंह प्रिंस एवं साथियों पर भाजपा के द्वारा झूठे मुक़द्दमे लगा कर जेल भेज दिया था जिसमे माननीय न्यायालय से जमानत मिली व सभी युवा कांग्रेस साथी रिहा किये गए

हल्द्धानी कारागर पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की रिहाई पर मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ रिहा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं गुरप्रीत प्रिंस,शालिम, मुकीम को जिला कारागार से सभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं सुमित हृदेश के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया

इस मौके पर सुमित हृदेश खलील वारसी रोहित भट्ट, पार्षद रोहित, अंशुल जोशी ,जॉन्टी राणा,दिवेश तिवारी व अन्य यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता थे मौजूद
