हल्द्वानी ढोलक बस्ती किदवई नगर रेलवे स्टेशन पर चलाया डेंगू मलेरिया का छिड़काव अभियान।
आज दिन 17 9 2021 को हेमंत गोनिया वंश गोनिया पूरन नगरकोटी द्वारा अपने संसाधनों से निशुल्क डेंगू मलेरिया का छिड़काव किया 2 घंटे 15 मिनट तक लगातार चला मलेरिया डेंगू छिड़काव अभियान
संपूर्ण ढोलक बस्ती की झुग्गी झोपड़ियों के अंदर घुस कर वह नालियों पर उनके झोपड़ियों के अंदर कमरों पर किया गया संपूर्ण
रेलवे स्टेशन कार्यालयों के अंदर बाहर बाथरूम लैट्रिन स्कूटर गाड़ियों कारों मैं नालियों रोड पर छिड़काव किया गया
हेमंत गोनिया लगातार सैनिटाइज अभियान वह डेंगू मलेरिया छिड़काव अभियान चला रहे हैं
यही उनका संकल्प है यही उनकी मुहिम है और वह डेंगू को हराकर ही दम दम लेंगे ढोलक बस्ती के वह रेलवे स्टेशन के के लोगों ने हेमंत गोनिया वंश गोनिया पूरन नगरकोटी की प्रशंसा की
और उन्हें गधाई दी हेमंत गोनिया अब नैनीताल जिले में दूर-दूर गांव में कस्बों में बस्तियों में जाकर भी छिड़काव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं