
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी

पुलिस की बड़ी कार्यवाही। आज दिनांक। 5 फरवरी 2020 को थाना अध्यक्ष सुशील कुमार बनभूलपुरा ने अपनी टीम के साथ। 7 लोग को रेल की पटरी पार से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। १. मौ०इलियास पुत्र हुसैन शाह निवासी लाइन नम्बर-17 ps बनभूलपुरा ।
२.फिरोज पुत्र हुसैन शाह निवासी लाइन नम्बर-17 ps बनभूलपुरा ।
३.मोहसिन पुत्र रईश निवासी जवाहर नगर ps बनभूलपुरा ।
४. नन्द लाल पुत्र राजु निवासी जवाहर नगर ps बनभूलपुरा ५. बलवीर पुत्र मुकेश निवासी जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा ।
६. महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा ।
७. सुनील पुत्र श्याम निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा को रेल की पटरी पार से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस द्वारा। बताया गया।


जब चेकिंग के दौरान। रेलवे लाइन के पास पहुंचे। वहां पर। यह लोग इकट्ठा होकर। सट्टे की खाई बाड़ी। कर रहे थे पुलिस को देख कर। यह भागने लगे। पुलिस ने अपने पूरे दलबल के साथ इनको भागकर। पकड़ लिया। जिनके पास से? 5270 ₹ 7 मोबाइल। पांच रजिस्टर। बरामद किए गए। इन 7 लोगों के खिलाफ। 13g अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सुशील कुमार थानाध्यक्ष का कहना है कि बनभूलपुरा में? नशा हो। या जुआ हो या सट्टे की खाई-बाडी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा पुलिस टीम si मनोज यादव ,si संजीत राठोड़ , c- मुन्ना ,c-भीम , c- परवेज c- अशोक c-एहसान द्वारा गिरफ्तार किया गया
बनभूलपुरा महिला को पिता अब्दुल लतीफ के सुपुर्द किया

महिला के पिता अब्दुल लतीफ द्वारा बनभूलपुरा थाना सुशील कुमार को सूचना दी गई थी कि बेटी के ससुराल वाले आए। और बेटी को ले जाने की बात को लेकर कहासुनी हुई। जिससे बेटी घबराकर अचानक नंगे पैर घर से भाग गई जिसको लेकर सभी जगह हमने ढूंढा लेकिन नहीं मिली। जब नहीं मिली तब बनभूलपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने जैसी सूचना प्राप्त की। महिला को ढूंढने में। पूरा दिन। लगा तब कहीं जाकर। महिला को उसके पिता अब्दुल लतीफ के सुपुर्द किया गया। तब कहीं जाकर पुलिस ने। सांस में सांस ली।
