कालाढूंगी यूपी से यहां आकर सट्टा लगाते थे और बुधवार को कालाढूंगी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कालाढूंगी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने 3 लोगो को कार में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे नशा और जुए के खिलाफ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला के निर्देशन में थाना कालाढूंगी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बोर पुल के कालाढूंगी में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक कार को रोका गया जिसमें मोहल्ला मदार गेट थाना सासनी गेट जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी
रोहित सक्सेना पुत्र हरिमोहन सक्सेना व सौरभ वर्मा पुत्र रवि कुमार वर्मा एवं जितेंद्र सिंह पुत्र भोजराज सिंह को सट्टा लगाते पाया गया। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अभियुक्तों के वाहन संख्या यूपी 81बीएन 1754 स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण गैर राज्य उत्तर प्रदेश जनपद अलीगढ़ से आकर यहां सट्टे का कारोबार फैला रहे थे। अभियुक्त गणों के पास से 11510 नकद 07 मोबाइल फोन, 11 रजिस्टर तथा 1093 सट्टा पन्ने व 98 पर्चे खाली बरामद किया गया। पकड़े गए लोगों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम ऑनलाइन सट्टा भी लगाते हैं तथा कालाढूंगी, नैनीताल, हल्द्वानी क्षेत्र में सट्टा लगाने आते हैं । अभियुक्त गणों के मोबाइल में नंबर व पर्चे भी मिले हैं जिसके आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा पंजीकृत कर जुआ अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, उप निरीक्षक भोपाल पौरी, नरेंद्र कुमार, अशोक कंबोज, राजकुमार आदि उपस्थियत थे।