हालाते शहर हल्द्वानी सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके जनता की सुविधा के लिए सड़के बनाई जाती है लेकिन वहीं दूसरी ओर अक्सर देखा गया है कि जहां-तहां पेयजल लाइनों के लीकेज होने से सड़के छतिग्रस्त हो जाती है कई स्थानों पर इतने बड़े बड़े गढ्ढे हो जाते हैं कि अक्सर वाहन के वाहन गिरने के कारण लोग चोटिल तक हो जाते हैं बात करे तो हाईवे रोड में कई स्थानों पर पेय जल लाइनें लीकेज मिलती है दिन रात उसी मार्ग से उच्चाधिकारियों का आवागमन रहता है उसके बाबजूद भी इस और किसी की नज़र नही पड़ती और दोष दिया जाता है कि शहर की टूटी सड़के सरकार बेखबर हम लोग सरकार पर दोष लगाते है जबकि ये कार्य जल संस्थान का होता हैं कि जहाँ भी लाइनें लीकेज हो तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करे परन्तु सरकारी सिस्टम में इतना झोल हैं पहले सर्वे होगा फिर एस्टीमेट बनेगा फिर ठेकेदार को बुला काम सौंपा जायेगा उसके बाद ठेकेदार रोड में एक बड़ा गढ्ढा खोद कर छोड़ जायेगा कब काम होगा कोई जानकारी नही
ये है हमारे सरकारी संस्थानों की कार्यप्रणाली और दोष सरकारों पर कब सुधरेंगे हालात जहां शहर में पीने के पानी के लिये त्राहि त्राहि होती है वही प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहता है लीकेज लाइनों से
ये देखिये बेस हॉस्पिटल के पास कई महीनों से यही हालत है लीकेज के