कालाढूंगी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पंचायत सोमवार को ईओ प्रतिभा कोहली ने जब थाना पुलिस के साथ निरीक्षण किया तो कई स्थानों पर गंदगी पाई गई। नगर पंचायत व पुलिस ने इसपर आधा दर्जन दुकानदारों के चालान काटे हैं। सफाई को लेकर हुई कार्रवाई से दुकानदारों मे हड़कंप मचा है। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पंचायत ने नगर में दुकानदारों को सफाई पर ध्यान देने और आसपास गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी थी। नगर पंचायत ने दुकानदारों को नोटिस भी दिया था जिसमेंं गंदगी मिलने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी।
सोमवार को जब ईओ कोहली ने पुलिस के साथ नगर के वार्ड नंबर 5 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो देखा कि लोगों ने नोटिस को हवा में उड़ा दिया। दुकानों के सामने काफी गंदगी पड़ी देखकर अधिकारियों का पारा चढ़ गया और पुलिस के साथ मौके पर ही चालान काटना शुरू कर दिया। इस बीच दुकानदारों को दोबारा गंदगी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ईओ ने बताया कि मौके पर पांच दुकानदारों का चालान काटा गया है। उन्होंने बताया कि घरों और दुकानों से निकले कचरे को कूड़ादान में डालने के लिए पहले ही नोटिस और आम सूचना से वाशिंदों और दुकानदारों को अवगत करा दिया गया था। समय समय पर इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा सोमवार शुरू नगर पंचायतपुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से नगर को पॉलीथीन मुक्त कराने के लिए भी पॉलीथीन हटाओं अभियान चलाया। जिससे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान टीम ने प्लास्टिक के कैरी बैग व थर्माकोल से निर्मित समस्त सामग्रियों को भण्डारण व विक्रय करते हुए कई व्यापारियों को न रखने की चेतावनी दी नगर में बढ़ रही पॉलीथीन के उपयोग को देखते हुए आज हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नगर पंचायत ईओ कोहली के नेतृत्व में मुख्य बाजार सहित मुख्य हाइवे मार्ग पर पॉलीथीन हटाओं अभियान चलाकर व्यापारियों को पॉलीथीन के प्रयोग न करने को लेकर सचेत किया।
प्रशासन की टीम द्वारा प्लास्टिक के कैरी बैग व थर्माकोल से निर्मित समस्त सामग्रियों को बाजार से जब्त किया गया। इस मौके पर ईओ कोहली ने कहा कि अगर कोई व्यापारी प्लास्टिक के कैरी बैग व थर्माकोल से निर्मित समस्त सामग्रियों को भण्डारण व विक्रय करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ हाईकोर्ट के नियमानुसार आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस मौके एसआई नरेंद्र कुमार,अतीक अहमद, बरिष्ट लिपिक गीता चौधरी, भोपाल बोरा अतीक अहमद, व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद थे