
एक बार फिर बड़ा उत्तराखंड में 8 जून तक कोविड 19 कर्फ्यू
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार ने एक बार फिर 01 जून की प्रातः 06 बजे से 08 जून की प्रातः 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, डेयरी, दूध, मीट) प्रातः 08 से 11 बजे तक खुलेंगी।


राशन की दुकानें, किराने की दुकानें एवं जनरल स्टोर दिनांक 01 जून एवं 05 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुली रहेंगी।

स्टेशनरी एवं किताबों की दुकानें दिनांक 01 जून एवं 05 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुली रहेंगी। सरकार के इस फैसले से कई लोगों के चेहरे मायूस तो कई लोग हुए परेशान, अगर बात करें गरीब तबके की जो रोजी-रोटी कमाने में असमर्थ है ऐसे में तीसरी लहर के चलते कोविड 19 कर्फ्यू को बढ़ाए जाने से काफी असमंजस में नजर आए लोग। तो कई लोगों ने सरकार के इस फैसले को सराहा भी है।
