
रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल
ब्रेकिंग न्यूज़ जो कल खेड़ा
ओखल कांडा में हुआ हादसा चमोली से खनसयू को आ रहा था वाहन में चमोली गांव के निवासी सवार थे वाहन के गिरने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई शवो को पंचनामा भर परिजनों को सौंप एक तरफ जहां पूरे देश! में लाैक डाउन चल रहा है वही बताया जा रहा है कि अति आवश्यक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को चलाने की परमिशन नहीं है

फिर भी लॉक डाउन के उल्लंघन करके वाहन चल रहे हैं घटना क्षेत्र ओखल कांडा के चमोली गांव की है खनसु को आ रहे एक वाहन बोलेरो गाड़ी मैं दो लोग सवार थे जिसमें वाहन 150 से 200 मीटर की खाई में गिर गया वाहन के गिरने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दोनों चमोली गांव के ही निवासी थे वाहान खाई में गिर गया जिसमें दीपक वह पंकज गाड़ी में सवार थे दुर्घटना स्थल की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड उठा सुबह-सुबह सभी के आंखों में आंसू थे उसके बाद दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के अलावा प्रभारी शकील अहमद उप निरीक्षक प्रकाश चंद देवाल पूरन चंद सनवाल कई सारे लोग घटनास्थल पर पहुंचे
मृतक पंकज का फाइल फोटो
तहसीलदार नितेश डांगर ने कहा घटना की जांच की जा रही है साथ ही मालिक वाहन पर भी लॉक डाउन के उल्लंघन का धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है उधर क्षेत्रवासी बता रहे हैं कि उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है क्षेत्र वालों के भी आंखें आंसू ही आंसू है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके घर वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति ओम शांति
