भगवान,दर्द से करहाती मासूम,संध्या आर्या की परीक्षा ले रहा है,और कितने दर्द सहेगी
संध्या आर्य एम्स अस्पताल नई दिल्ली को रवाना,आज दिनांक 25 10 2021 को संध्या आर्य उम्र 9 साल पिता गोपाल राम निवासी जागेश्वर अल्मोड़ा कोटली गांव को सुशीला ति तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से दिल्ली एम्स अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया प्राइवेट एंबुलेंस से संध्या आर्य पिछले 26 दिनों से सुशीला तिवारी हल्द्वानी में भर्ती थी उसके दिमाग में इंफेक्शन और व पेट में किडनी में इन्फेक्शन वह पेट में पस भरा हुआ था जिसका इलाज सुशीला तिवारी है तार में चल रहा था लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे जो प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सके वह दर्द के मारे बहुत रोती थी उसे बड़ी परेशानी होती थी संध्या के परिवार वालों ने जब अपना दर्द समाजसेवी हेमंत गोनिया को बताया तो वह दिनांक 16 10 2021 को मदद को निकल पड़े
रात और दिन कड़ी मेहनत की हेमंत गोनिया द्वारा हल्द्वानी शहर के कई विभागों के अधिकारियों जिनमें जल संस्थान विद्युत विभाग ग्रामीण आरटीओ विभाग नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड जल निगमअमृत योजना विभाग और हल्द्वानी शहर के कई लोग सामाजिक संगठन बीकानेर रेस्टोरेंट हल्द्वानी जागेश्वर अल्मोड़ा के लोग उत्तराखंड के सभी वर्ग के लोग संध्या की मदद को आगे आए हेमंत गोनिया द्वारा सोशल मीडिया पर भी आह्वान किया गया था राष्ट्रीय अखबारों के माध्यम से भी मदद ली गई थी लोगों ने संध्या की मदद के लिए उसके अकाउंट वह अस्पताल पहुंचकर उसके परिजनों को मदद के लिए लगातार धनराशि दी जो कुल ₹ 76 हजार एकत्र हुई जो उनके माता-पिता के पास है अभी रविवार होने के कारण उसके अकाउंट में और भी पैसे आए हुए हैं जिन्हें बाद मैं निकाला जाएगा संध्या का बीपीएल कार्ड भी नहीं बना था आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना था जिसके लिए हेमंत गोनिया द्वारा अथक प्रयास किए गए संध्या आर्या को डिस्चार्ज करा कर अस्पताल से दर्द में हल्द्वानी दुर्गा सिटी सेंटर सीएससी सेंटर पर भी लाया गया था एंबुलेंस से तब भी उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया संध्या की किस्मत इतनी खराब थी उसे सरकारी एंबुलेंस भी नहीं मिल पाई जो कि सरकारी नियमानुसार दूसरे स्टेट पर नहीं जाती 108 वह खुशियों की सवारी के नियमानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बच्चों का इलाज उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक निशुल्क खुशियों की सवारी से ले जाकर किया जाता है
उसमें कुछ ही बीमारियों का इलाज है संध्या की बीमारी का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नहीं आ पाया संध्या का आयुष्मान कार्ड होता तो उसका इलाज भी एम्स में 5 लाख तक निशुल्क होता भगवान भी संध्या आर्या की परीक्षा ले रहा है और कितने दर्द से सहेगी आगे और कितनी परेशानी होंगी यह वक्त बताएगा उसका भी संघर्ष हेमंत गोनिया करेंगे संध्या के लिए और हर संभव मदद करेंगे चाहे जो भी दिक्कत संध्या को स्वस्थ करा कर ही दम लेंगे संकल्प लिया है हेमंत गोनिया द्वारा केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद नैनीताल अजय भट्ट जी से भी मदद मांगी गई वह लगातार हेमंत गोनिया के संपर्क में रहे और अस्पताल पर भी बार-बार हाल समाचार पूछने लगे और मदद करते रहे और उन्होंने ही दिल्ली के एम्स अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट शर्मा जी को पत्र व फोन कर इलाज के लिए आदेश भी किया है और वह हर संभव मदद कर रहे हैं उन्हें भी संध्या के इलाज का दर्द है वह हमेशा मदद करते हैं गरीबों की संध्या के पिता गोपाल राम माता शांति देवी अनिल राम संध्या को लेकर आज दिल्ली ऐम्स को रवाना हुए संध्या को दिल्ली ले जाने के लिए बीकानेर रेस्टोरेंट्स हल्द्वानी के मालिक विरेंद्र बिष्ट मोहन बिष्ट जी द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था निशुल्क कराई गई अभी और कई लोग मदद को आगे आ रहे हैं हेमंत गोनिया संध्या के पिता गोपाल राम ने सभी दानदाताओं का धन्यवाद वह सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है संध्या के पिता गोपाल राम मोबाइल नंबर 90125 54968 हेमंत गोनिया का मोबाइल नंबर 98972 13226